कानपुर के NS2 की है यह खबर प्रवासी मजदूरों का घर लौटने का काफिला प्रतिदिन पैदल चलते दिखे लोग लाख डाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने वतन को वापसी होने के लिए ट्रक की छतों में एवं ट्रक के अंदर लोगों की भीड़ है। धूप में लोग अपने परिवार को लेकर पैदल ही निकल पड़े | अपने घर पहुंचने के लिए लोगों ने ट्रक या किसी भी प्रकार के कोई भी वाहन से मदद ली |