Finance Minister Nirmala Sitharaman will address a press conference today at 4 pm at National Media centre to announce the third tranche of the Atmanirbhar Bharat Abhiyan economic package of Rs 20 lakh crore.Watch video,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम को राहत पैकेज की तीसरी किस्त जारी करेंगी। गत 12 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. उस दौरान पीएम मोदी ने बताया था कि इसकी विस्तार से जानकारी वित्त मंत्री देंगी. इसके तहत वह पिछले दो दिनों में आर्थिक राहत पैकेज की दो किस्तें जारी कर चुकी हैं. आज शाम को वह तीसरी किस्त जारी करेंगी. जानिए किसे क्या मिलेगा?
#NirmalaSitharaman #EconomicPackage