रतलाम आलोट एक दिन पूर्व नियमों को तोड़ने व लॉक डाउन के उल्लंघन पर उज्जैन महाकाल पुलिस द्वारा दो कांग्रेस विधायकों एव अपने साथियों सहित गिरफ्तार कर उज्जैन स्थित भेरूगढ़ जेल भेजा गया। विधायकों की रिहाई को लेकर आलोट नगर स्थित तहसील कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया। लेकिन ज्ञापन की अनुमति नहीं होने पर ज्ञापन देना पड़ा भारी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए आलोट तहसीलदार डीएल बामनिया के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना आलोट पर थाना प्रभारी द्वारा 6 कांग्रेसी नेताओं पर धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया।