बजाज ऑटो ने पल्सर बीएस6 रेंज की कीमत में वृद्धि कर दी है, कंपनी ने सभी मॉडल की कीमत 998 रुपये से लेकर 3501 रुपये तक बढ़ा दिए है। कंपनी ने डोमिनार व एवेंजर रेंज की कीमत में भी वृद्धि की है। बजाज बीएस6 की कीमत बढ़ने के बारें में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।