2021 बजाज पल्सर 250 रिव्यू में हम नई पल्सर 250की सभी जानकारी बताने वाले हैं। हाल ही में हमनें पल्सर एन250 व एफ250 को चलाया है। पल्सर 250 में 250सीसी, एयर व ऑइल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 24.1 बीएचपी का पॉवर व 21.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें एलईडी लाइटिंग, अनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल चैनल एबीएस आदि दिया गया है। पल्सर 250 के बारें में जानने के लिए अधिक पढ़े।
#Pulsar250Review #PulsarN250Review #PulsarF250Review #AllNewPulsar