दबंगों के घर में घुसकर पूरे परिवार को मारा-पीटा तोड़ दिया गृहस्ती का सामान

Bulletin 2020-05-16

Views 11

गोण्डा | दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को मारा पीटा जिसमें एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है । तथा घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया बाइक को भी तोड़ डाला । थाना क्षेत्र खोड़ारे के ग्राम हरखूपुर पोस्ट साबर पुर का है | पीड़ित कल्लू शर्मा पुत्र रामलाल व उनके पुत्री को दबंगों ने मार-मार कर घायल कर दिया | घर में रखे सामान टीवी व अन्य घरेलू सामान सिलेंडर चूना को तोड़-फोड़ कर दिया | घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल को बुरी तरह तोड़फोड़ भ्रष्ट कर दिया | पीड़ित ने जब इसकी सूचना थाना खोड़ारे मेहदी उल्टा पीड़ित को हल्के का दरोगा परशुराम सिंह ने डांट कर भगा दिया, पीड़ित दर-दर भटक रहा है । पीड़ित ने न्याय मिलता ना देख एसपी का दरवाजा खटखटाया है । फिर हाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS