विशेष ट्रेन से उतरकर अपनी धरती पर कदम रखते ही उनके चेहरे पर सुकून और खुशी के भाव थे। लॉकडाउन के दौरान शनिवार को तीन स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी राजस्थानी कर्नाटक, तेलंगाना और मुंबई से जालोर, जोधपुर और बीकानेर पहुंचे हैं।
दक्षिण भारत के मैंगलोर से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी शनिवार सुबह 8 बजे जालोर पहुंची जिसमें जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर सहित आस-पास के जिलों के 550 प्रवासी श्रमिक जालोर रेलवे स्टेशन पर उतरे। इसके बाद बाकी श्रमिकों को लेकर रेलगाड़ी जोधपुर के लिए रवाना हुई। मारवाड़ की धरती पर पैर रखते ही प्रवासियों के चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी एवं प्रसन्नता नजर आई।