सुरक्षित विदेशी ठिकाने को छोड़कर क्यों लौटे प्रवासी

Patrika 2020-06-27

Views 696

कोरोना महामारी विश्व के लिए एक नई चुनौती है जिसे सदी की चुनौती कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं! लेकिन इस चुनौती को स्वीकार कर इससे मुकाबले और हराने की तैयारी में जो माइक्रो मैनेजमेंट और कौशल राजस्थान ने दिखाया है, उसकी चर्चा देश में ही नहीं अब दुनियाभर में भी हो रही है।
दुनिया में हो रही राजस्थान मॉडल की चर्चा
'भीलवाड़ा मॉडलÓ, 'जयपुर मॉडलÓ के बाद अब दुनियाभर में 'राजस्थान मॉडलÓ की सराहना की जा रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास कर यूरोप, अमेरिका, मध्य एशिया से राजस्थान लौटे भारत के नागरिक इसकी गवाही दे रहे हैं।
प्रवासियों ने रखी थी राजस्थान पर नजर
ग्लोब के अलग-अलग हिस्सों और महाद्वीपों से राजस्थान लौटे प्रवासी राजस्थानी बताते हैं कि विदेश में रहकर भी नजर भारत और राजस्थान पर रहती थी। सोशल मीडिया, वेबसाइट्स एवं टीवी चैनल्स से लगातार जानकारी मिलती रहती थी कि किस तरह कई देशों की आबादी से ज्यादा आबादी और कई देशों के क्षेत्रफल से ज्यादा क्षेत्रफल वाले राजस्थान में इस महामारी से मुकाबला किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS