राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 5000 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. सोमवार को प्रदेश में 1 दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गई. संक्रमण से जयपुर की सेंट्रल जेल और जिला जेल भी अछूती नहीं रही. यहां भी बड़ी संख्या में कैदियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य सरकार ने राज्य की सभी जेलों से रैंडम सेंपलिंग करने का निर्णय लिया है ताकि संक्रमण ज्यादा फैल सके .जयपुर की जेल में एक बैरक को कोरोना आइसोलेशन बैरक का रूप दे दिया गया है,जहां पर मरीजों को रखा गया है और उनका वहीं पर इलाज चल रहा है . जेल में वायरस पहुंचना कोई अचंभे वाली बात नहीं है क्योंकि वायरस तो सूक्ष्म होता है मगर राज्य की जेलों में तो कैदियों के पास मोबाइल फोन भी पहुंच जाते हैं अक्सर जेल प्रशासन द्वारा तलाशी लेने पर कैदियों के पास मोबाइल बरामद होते हैं जो जेल कर्मचारियों और कैदियों की मिलीभगत की ओर इशारा करते हैं .इस मुद्दे पर पेश है कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून.