शामली के गांव गंगेरू में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार व लाठी-डंडे चलने का मामला सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से 2 महिला व तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने तीन घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।