Vande Bharat Mission: Return of Indians trapped abroad continues, hundreds of migrants return home
वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज शुरू हो चुका है. इसके तहत विदेश में फंसे लोगों को सवदेश लाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार देर रात तक गया, वाराणसी, मंगलुरू, कोच्चि, हैदराबाद एयरपोर्ट पर सैकड़ों की तादात में विदेशों में फंसे लोगों को लाया गया. बिहार और झारखंड के प्रवासी लोगों का पहला जत्था सोमवार को गया पहुंचा, लंदन से गया पहुंचे इस विशेष विमान में 31 प्रवासी भारतीय सवार थे.
#VandeBharatMission #StrandedIndian #AirIndia