नीमच चिन्हित गांवों के किसानों को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया जा रहा है उपार्जन केन्द्रों पर नीमच जिले के जावद तहसील में स्थित उपार्जन केंद्रों पर गेंहू, चना सरसों और मसूर की खरीदी की जा रही है। जावद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों को मोबाइल से मेसेज के जरिये बुलावा कर उनकी उपज समर्थन मूल्यों पर खरीदी की जा रही है। जिससे सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया जा रहा है। जावत कृषि उपज मंडी में दो उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जावाद और अठाना के मोड़ी सरवानिया डिटेल लासूर धामनिया गांव के चना और सरसों की अब तक प्राथमिक सहकारी संस्था जावद में ग्राम अठाना के कुल 100 किसानों ने 810 क्विंटल चना, ओर 22 किसानों ने 290 क्विंटल सरसों ,इसी प्रकार जावद के गाँव के 75 किसानों का 756 क्विंटक चना ओर 15 किसानों का 170 क्विंटल सरसो की खरीदी की है। बाइट 01- गोपाल शर्मा, प्रबंधक सोसाइटी