An incident of firing took place on the Line of Actual Control (LAC) in Eastern Ladakh sector, ANI reported quoting sources. Indian and Chinese troops have been engaged in a stand-off in the region for over three months.
भारत-चीन सीमा पर उठा विवाद एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गया है. सोमवार की रात को लद्दाख सीमा पर वो हुआ जो पिछले 45 सालों में कभी नहीं हुआ. आज तक के मुताबिक LAC पर बीती रात यानी 7 सितंबर की रात गोलीबारी की घटना हुई, जहां दोनों ओर से फायरिंग की गई. हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया. जिसके बाद भारतीय सेना ने लद्दाख से चीनी को खदेड़ा. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#IndiaChinaTension #IndianArmy #Ladakh