गोण्डा जिले के तहसील तरबगंज के चंदीपुर गांव निवासी हीरा लाल पुत्र मोती लाल दलित ने आरोप लगाया है कि कई सालों से दबंगो द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा जबरन मेरे घर की ज़मीन कब्जा चाहते थे। आज जब इसका विरोध किया तो दद्दन सिंह आकाश सिंह स्वामीनाथ ने बुरी तरह से मुझे और मेरे परिवार को मारा पीटा। शिकायत करने गए थाने पर मेरी बात भी नही सुनी गई। हीरा लाल ने एक वीडियो जारी कर ज्यादती की बात कही है। वही दबंगो द्वारा पिटाई करने का लाइव वीडीओ वायरल कर कार्यवाई की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी हुई है। कार्यवाई के लिये आदेश दिया गया है।