Union Health Minister Dr Harsh Vardhan is set to take charge as the chairman of the World Health Organization (WHO) Executive Board on 22 May, sources said on Tuesday.The Executive Board meeting of the WHO will be held on 22 May. The Executive Board is composed of 34 technically qualified members elected for three-year terms. Watch video,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन जल्द ही डब्लूएचओ यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं. डब्लूएचओ के मुताबिक, भारत में कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हर्षवर्धन अपना कार्यभार 22 मई को संभाल सकते हैं. वह जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटनी की जगह बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे.देखें वीडियो
#HarshVardhan #WHO