इन दिनों धऱती पर ही नहीं, अंतरिक्ष की दुनिया में भी हलचल तेज है...पिछले कुछ समय से पृथ्वी के करीब कई एस्टेरॉइड आ रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी भी एस्टेरॉइड से कोई नुकसान नहीं हुआ। कल फिर धरती के करीब से एक एस्टेरॉइड गुजरेगा और बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे खतरनाक एस्टेरॉइड है। जिसका नाम है Asteroid 1997 BQ। इसे खतरनाक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह अपोलो श्रेणी का ऐस्टेराइड है।
#NASAAsteroid1997BQ21May #Asteroid1997BQ #ApolloCategoryAsteroid