As soon as the name of Shanidev comes, the mind often starts to panic due to the fear of evil. Shani is called Yama, Kaal, Grief, Daridray and Dim. In the event of any trouble, crisis, accident, financial loss, it is believed that Saturn is inauspicious. In such a situation, Shanidev should always try to keep him happy. Shani Dev is pleased, people worship Shani for this. But there are some things that you must keep in mind. So that Saturn's misfortune does not fall on you. There are some specific rules stated in the scriptures for the worship of Shani.
शनिदेव का नाम आते ही अक्सर मन किसी अनिष्ट की आशंका से घबराने लगता है। शनि को यम, काल, दु:ख, दारिद्रय तथा मंद कहा जाता है। किसी भी परेशानी, संकट, दुर्घटना, आर्थिक नुकसान के होने पर यह मान लेते है कि शनि की अशुभ छाया पड़ी है। ऐसे में शनिदेव को हमेशा प्रसन्न रखने की ही कोशिश करनी चाहिए। शनिदेव प्रसन्न रहें, इसके लिए लोग शनि की पूजा करते हैं। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान आपको अवश्य रखना चाहिए। ताकि शनि की कुदृष्टि आप पर ना पड़ने पाएं। शनि की पूजा के लिए शास्त्रों में कुछ खास नियम बताए गए हैं।
#Shanijayanti2020 #Shanidev #Shanijayantiupay