शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र मै जनता इंटर कॉलेज के पास नाले में फंसे सांड को काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाला। मामला चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंजई में स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास का है। दरअसल गुरुवार सुबह स्थानीय लोगो ने इंटर कॉलेज के पास खुले नाले में भारीभरकम सांड को फंसा देखा। नाले में फंसे सांड ने स्वयं निकलने का प्रयास किया, लेकिन गहराई के चलते सांड का प्रयास असफल साबित हुआ।लोग ने सांड को नाले से बाहर निकालने का प्रयास किया पर विशालकाय सांड को लोग नाले से बाहर नहीं निकाल पाये। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जेसीबी मंगवाई। फंदा डाल कर सांड को रस्सी में बांधा गया, जिसके बाद जेसीबी की मदद से सांड को नाले से बाहर निकाला जा सका।