इंदौर। जंजीर वाला चौराहा न्यू पलासिया इलाके के एक महंगे साड़ी शो रूम में आग लगी।फायर ब्रिगेड टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
टीआई तुकोगंज कमलेश शर्मा और फायर ब्रिगेड टीम ने हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए तीसरी मंजिल पर फंसे कई लोगों को बचाया। आग की लपटें तेज़ होने की वजह से एक मर्तबा टीआई शर्मा नीचे आ गए। लेकिन फिर हिम्मत करके ऊपर गए। टीआई शर्मा की हिम्मत देखकर वहाँ मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली। जान बचाकर सुरक्षित हुए लोगों ने शर्मा को लाख दुआएं दी।