Sourav Ganguly, the former India skipper, has a thing for balconies. The BCCI president, who is spending time at his home in Kolkata due to the coronavirus lockdown, lifted, pulled back and fixed a mango tree in his balcony. The mango tree in the house had to be lifted, pulled back and fixed again strength at its highest.
बुधवार का दिन कोलकाता वासियों को लिए तकलीफ भरा रहा। पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान का कहर देखने को मिला। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के इस प्रलयकारी तूफान ने राज्य में काफी तबाही मचाई। कोलकाता में जान माल की काफी क्षति हुई सड़कों के किनारे और बागान में खड़े पुराने पेड़ तूफान में उखड़ गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी इस तूफान में नुकसान हुआ।
#SouravGanguly #AmphanCyclone #Kolkata