सोरों शूकर क्षेत्र (कासगंज) | कासगंज जिले के अमापुर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने सट्टा माफिया के साथ मिलकर टैंपू में गेहूं बाजरा लेकर मंडी जा रहे टेंपो चालक से डरा धमका कर अवैध रूप से ₹80000 की वसूली करने का मुकदमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज किया गया है। घटना 21 मई दोपहर 1:00 बजे की है अमापुर के इंदिरा नगर निवासी अतुल गुप्ता पुत्र महेश चंद्र गुप्ता किराए के टैंपू में अपने खेत के 20 बोरा गेहूं 5 बोरी बाजरा लेकर कासगंज मंडी जा रहा था कि रास्ते में अमापुर थाने में तैनात कांस्टेबल सोबरन सिंह संजीव चौधरी ने रास्ते में टैंपू को रोक लिया और चालक व गल्ला स्वामी को को डरा धमका कर जेल भेजने की धमकी देने लगे, तभी मौके पर सट्टा माफिया गौरव यादव व पिंटू मेवाती भी आ गए वह डरा धमका कर गल्ला स्वामी से ₹80000 की अवैध वसूली कर ली | पीड़ित ने अपने पास से और परिचितों से लेकर उनको दिए और उसने घटना की शिकायत कासगंज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले से की तो उन्होंने मामले की जांच कराई तो घटना सही पाई गई | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी सिपाही संजीव चौधरी सोबरन सिंह और सट्टा माफिया गौरव यादव पिंटू मेवाती के विरुद्ध आईपीसी की धारा 384 भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 232 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही संजीव चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दबिशें दी जा रही है।