कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए 2 महीने से शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं। पर निजी स्कूल अपनी मनमानी कर अभिभावकों से 3 महीने की फीस लेने का दबाव बढ़ा रहे हैं। जिससे अभिभावकों में रोष है। अभिभावकों का साफ कहना है कि जब लॉक डाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं तो फीस लेने का क्या औचित्य है। अभिभावक संघ लगातार स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद किए हुए। जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन और शासन तक अपनी गुहार लगा चुका है। इसी क्रम में कल दिनांक 20 मई को राज्य सभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई से दूरभाष पर वार्ता कर प्रतिनिधि पारुल दीक्षित को भी ज्ञापन भेजा गया। बाजपेई ने प्रधानमंत्री व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से बात करने का आश्वासन दिया है। वहीं आज सुभासपा के प्रदेशाध्यक्ष से प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर गुहार लगाई।