जिले की पुलिस अपनी हरकतो से बाज नही आ रही। जबरन लोगों पर मुकदमा दर्ज करना और थाने पर बिठाए रखना पुलिस के लिए आम बात हो गई। पुलिस की ऐसी कार गुजारी के चलते ही अब पुलिस और विधायक में टकराव की नौबत आ गई है। गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अमेठी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक ने बाकायदा एक पत्र लिखा है जिसममें अमेठी पुलिस पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है। विधायक ने लिखा है कि पुलिस लोगो के साथ न्याय नही कर रही है, लोगों को बेवजह फर्जी मुकदमे में फंसा रही। रिपोर्ट नही दर्ज कर रही है। सपा विधायक ने इस आशय के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र डीएम अरुण कुमार को एक पत्र सौंपा है। विधायक ने कहा यदि जल्द कोई निर्णय न लिया गया तो मै अनिश्चित कालीन धरने पर बैठूंगा।