अम्बेडकरनगर। टाण्डा के सभासदों ने अब ईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते नगर पालिका में औपचारिक बैठक प्रभारी अध्यक्ष नगर पालिका उपजिलाधिकारी टाण्डा द्वारा शुक्रवार को बुलाया गया था। जिसमे ईओ के इशारे पर कुछ सभासदों ने अन्य 18 सभासदों के साथ गाली गलौज करके बैठक को फ्लॉप साबित कर दिया। ईओ की मनमानी लगातार जारी है। हाल ही में जिला मुख्यालय की एक फर्म के टेण्डर को महज इस लिए निरस्त कर दिया था कि उस फर्म ने ईओ को चढ़ावा नही चढ़ाया। उसकी समस्त निविदाओं को हस्ताक्षर के मिलान न होनी का कारण देते हुए निरस्त कर दिया जबकि किसी विभाग के टेण्डर की चेक लिस्ट में यह विंदू नही होते है और हस्ताक्षर शपथ पत्र पर नोटरी अधिवक्ता के समाने ही की जाती है। निविदा के सभी कागज ठेकेदार के डिजटल हस्ताक्षर से ही अपलोड होते है। फिर भी मनमानी ही करनी है तो कुछ भी किया जा सकता है। नियमानुसार कार्य करने पर मोटा सुविधा शुल्क नही मिल पाता। जिससे आपार कंस्ट्रक्शन कंपनी की निविदा को नॉन रिस्पांसिव दिखाकर अपने चहेते को निविदा दे दी। जबकि चहेतों के टेण्डर में भी काफी कमियां थी।