इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने पतंजलि की इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा के आदेश को फिलहाल के लिए निरस्त कर दिया है। कलेक्टर ने कहा कि अभी पतंजलि की दवा का ट्रायल नहीं हो रहा है। सरकार से गाइड लाइन का इंतजार है। इसके बाद ही पतंजलि की दवाएं लोगों को देने पर फैसला होगा। कलेक्टर ने बताया कि पतंजलि की अश्वगंधा निर्धारित आयुर्वेदिक मेडिसिन थी, जो मरीजों को दिया जाना था। ट्रायल की कोई अनुमति नहीं दी गई है। आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक दवाइयों के क्लीनिक ट्रायल नहीं होते हैं। एलोपैथिक के ट्रायल होते हैं, जिसकी प्रोटोकॉल और प्रक्रिया है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कंपनी का आवेदन और अनुमति निरस्त कर दी गई है। वहीं पतंजलि ने दावा किया है कि आयुर्वेदिक दवाई को खाकर कई मरीज ठीक हुए हैं।