कांधला में डीएम व एसपी ने जानी नए हाॅट स्पाॅट की व्यवस्था

Bulletin 2020-05-24

Views 1

शामली के कांधला कस्बे में डीएम व एसपी ने कांधला के मौहल्ला खैल स्थित हाॅट स्पाॅट क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम शामली ने मोके पर उपस्थित एसडीएम कैराना व थाना प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों को भी आवश्यक दिशा निर्देष दिए। शनिवार को मौहल्ला खैल में दो युवकों की सैम्पल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये जाने पर युवकों सहित परिवारों के लोगों को भी शामली क्वारंटाईन सैन्टर में भर्ती करा दिया था। तथा मौहल्ले की गली नए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र घोषित कर मार्ग को बंद करा दिया था। शनिवार की रात को डीएम जसजीत कौर व एसपी शामली विनीत जायसवाल क्षेत्र में चिन्हित हुए नए हॉटस्पॉट मौहल्ला खैल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष कांधला से नये हॉटस्पॉट क्षेत्र के बारे मे जानकारी ली गई। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र मौहल्ला खैल के दो मार्गो पा गंगेरू रोड एवं घसोली तिराहा मार्ग को चाली एवं बल्ली से बैरिकेड कर सील किया गया है। सभी प्वांइटो पर पुलिस बल लगाकर निरन्तर सतत निगरानी रखी जा रही है। हॉटस्पॉट क्षेत्र के अन्दर लाउडस्पीकर के माध्यम से सन्देश एनाउन्स करा दिया गया है कि मौहल्ला खैल में कोरोना पोजिटिव के नये केस पाए जाने के कारण उक्त मौहल्ले की गलियों को सील किया गया है । सभी मौहल्लेवासी हॉटस्पॉट क्षेत्र के नियमों का पालन करें। मौहल्ले में रहने वाले सभी लोगों को आवश्यक वस्तुऐं घर पर ही वॉलिंटियर्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगीं। गली के लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई। सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन मौहल्ले की साफ-सफाई नियमित रूप से कराई जायेगी। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS