नोएडा। प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गली मौके पर मौत, प्रेमिका की हत्या कर खुद को भी मारी गोली मौत। दो आत्महत्याओ से इलाके में हड़कंप। शादी शुदा मृतक महिला से युवक करता था प्यार। शादी न होने की वजह से करी गोली मारकर आत्महत्या। मृतका महिला को अपने कमरे में बुलाया था युवक, दोनो के शवों को पुलिस ने लिया कब्ज़े में। मौके पर एक तमंचा भी किया गया बरामद। मृतका महिला की 3 साल की बच्ची भी है, फेस 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 123 की घटना।