Cricketers took to social media to send Eid wishes to their fans. From vvs Laxman , Rashid Khan to Irfan Pathan all wished their fans. Pathan also posted a video on his Instagram account to urge people to offer Eid prayers at home and follow the social distancing norms set by the government.
दुनियाभर के देशों में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए भी मुबारकबाद दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी ईद की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की है. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई यूसुफ पठान और अपने अब्बा के साथ हैं और सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
#IrfranPathan #YusufPathan #Eidfestival