प्रदेश के छिंदवाड़ा से कल वायरल हुए एक वीडियो में दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया था। जिस पर छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल ने प्राथमिक कार्यवाही कर दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था और जांच के आदेश दिए थे। आज छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने मानवता के विरुध्द कृत्य करने वाले प्रधान आरक्षक कृष्णा डोंगरे और आरक्षक आशीष को निलंबित कर दिया है।