शामगढ़ में रिटायर फौजियों और नव चयनित फौजियों, पत्रकार गणों और शिक्षकों के सम्मान में टारगेट एकेडमी के द्वारा एक भव्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। आर्मी रिटायर फौजियों तथा नव चयनित फौजियों शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया सम्मान के इस भव्य कार्यक्रम के बाद भव्य जुलूस आर्मी वाले फौजियों के सम्मान में निकाला गया जो टारगेट एकेडमी से संचालित होकर भानपुरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस टारगेट अकैडमी पहुंचा जुलूस में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया इस जुलूस में कई गांवों से गणमान्य नागरिक पधारे, इस जुलूस को देखकर सभी दंग रह गए क्योंकि पहली बार आर्मी जवानों के सम्मान में में इतना भव्य जुलूस का आयोजन टारगेट एकेडमी परिवार की ओर से करवाया इस जुलूस को अति भावे बनाने के लिए घोड़िया भी मंगवाई गई थी डीजे ढोल धमाकों के साथ जुलूस अति भव्य होता जा रहा था सभी ने इस कार्य की सराहना की और भविष्य में आर्मी जवानों के सम्मान को लेकर विचार व्यक्त किए और कहा कि अब हर कार्य में आर्मी जवानों को बुलाकर उनका सम्मान करना होगा।