कानपूर सेंट्रल के प्लेटफार्म नम्बर दो पर रेलनीर बिक रहा 20 रूपये का जिसकी निर्धारित कीमत है 15 रूपय़े | प्लेटफार्म नम्बर दो का उक्त काउंटर सतीश नाम के ठेकेदार का है जो इस महामारी में भी प्रवासियों को लूटने से नही बाज आ रहा। क्या कारण है के सम्बंधित अधिकारी नही करते ऎसे काउंटरों पर कोई कार्यवाही ? इससे साफ पता चलता है के इस काम में है सबकी मिली भगत है। ऎसे अधिकारी और ठेकेदार कर रहें कानपुर सेंट्रल को बदनाम।