हरियाणा व दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का यूपी में आने का सिलसिला जारी

Bulletin 2020-05-06

Views 14

कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए आम जनमानस लोग अपने बचाव के लिए हर तरह के प्रयास में लगे हुए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के लिए इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए घर में रहें सुरक्षित रहने के लिए बार बार अपील की गई । अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूर जो अपने प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रदेशों में नौकरी करते थे उनके लिए एक संकट की घड़ी पैदा हो गई है। यह सभी अपने गांव के जाने के लिए कई कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकला यूपी बॉर्डर पर ऐसे हजारों मजदूर आए जिन्हें कोसीकला के अनाज मंडी में ठहराया गया। इस बीच नायब तहसीलदार छाता राखी शर्मा ने अन्य राज्यों से आ रहे हजारों की संख्या में मजदूरों को अलग-अलग स्थानों पर बैठाया। उन सभी मजदूरों के लिए खाने-पीने का ध्यान नायब तहसीलदार राखी शर्मा द्वारा किया गया और सभी को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाते हुई नजर आई । वहीं पर डॉक्टर्स की टीम सभी मजदूरों का चेकअप कर रही थी जब हमने नायब तहसीलदार छाता राखी शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि आए हुए सभी मजदूरों का बारीकी से चेकअप के बाद इनको इनके घर तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से व्यवस्थाएं की जा रही है। सभी मजदूर को इनके घर तक पहुंचाया जाएगा। इसमें जो मजदूर साइकिल से अपने घर जा रहे हैं, उनको भी बस द्वारा भेजे जाएगा जिससे रास्ते में इनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो । बाहर से आ रहे मजदूरों पर हम बहुत ध्यान रख रहे हैं। यह सिलसिला अभी लगातार चल रहा है। तहसील की तरफ से इन सभी के खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS