लखीमपुर खीरी: मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के ढखौरा गांव निवासी विजय बहादुर सिंहम का छोटा पुत्र पुष्कर सिंह (20) अपने मौसेरे भाई प्रशान्त सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर मन्दिर जा रहा था।तभी स्कूटी का साइड शीशा यहीं के निवासी सुमित गुप्ता के लग गया। जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। बताते हैं इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि सुमित व पुष्कर के बीच मारपीट होने लगी। तब पीछे बैठा प्रशांत दौड़कर पुष्कर के घर पहुंचा जहां उसने इस मारपीट की सूचना पुष्कर के पिता विजय बहादुर को दी। लेकिन जब तक विजय बहादुर मौके पर पहुंचे।सुमित व उसके भाइयों ने पुष्कर को लाठी डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। जब विजय बहादुर ने अपने बेटे को पिटता देखा तो उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी लोगों की लाठी लगने से उनका भी सिर फट गया। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। इस खूनी संघर्ष में सुमित गुप्ता भी घायल हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने उपचार के लिए सुमित को पसगवां सीएचसी व पुष्कर को मितौली सीएचसी भेज दिया। इलाज के लिए जाते समय पुष्कर की रास्ते में मौत हो गई।