Following the trend, former Indian middle-order batsman Mohammad Kaif shared an incident when he had invited the whole Indian team to his home for dinner. Kaif recalled the event and said that he was hosting the players for the first time. Kaif remembered how he got nervous while attending his teammates like Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly and coach Greg Chappell. Kaif stated that in an attempt to impress the senior players, he couldn’t attend the then juniors appropriately. Some juniors like MS Dhoni, Suresh Raina and a few others were sitting together in a different room.
मोहम्मद कैफ इन दिनों सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. जाहिर है कि लॉकडाउन में इंटरव्यू देते रहते हैं और अपने क्रिकेट करियर से जुड़े तमाम सवालों के जवाब भी देते हैं. मोहम्मद कैफ ने हाल ही में धोनी पर मजाकिया लेकिन बड़ा आरोप लगाया है. कैफ ने कहा है कि धोनी की खातिरदारी में कमी रख दी. इसी वजह से उन्होंने टीम में कभी जगह नहीं दी. कैफ ने बताया कि साल 2006 में एक सीरीज के दौरान मोहम्मद कैफ ने कोच ग्रैग चैपल समेत पूरी टीम को अपने घर खाने पर बुलाया था. पूरी टीम के लिए खास बिरयानी बनाई गई थी. कैफ के मुताबिक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे बड़े खिलाड़ियों की खातिरदारी को लेकर उन्हें काफी बेचैनी हो रही थी.
#SouravGanguly #MSDhoni #Kaif