शाजापुर, 26 मई 2020/ रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की तिथि 30 मई तक बढ़ा दी गई है। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 26 मई तक उपार्जन किया जाना है, किन्तु विभिन्न कारणों से खरीदी में व्यवधान होने से सभी किसानों से गेहूँ की खरीदी नहीं हो पाई थी। इसलिये शाजापुर जिले के संदर्भ में राज्य शासन ने जिले के सभी किसानों को गेहूँ विक्रय का अवसर प्रदान करने के लिए गेहूँ उपार्जन की अवधि 26 मई से आगे बढ़ाकर 30 मई तक कर दी गई है।