In eastern Ladakh, tensions between China and the Indian Army are increasing around the Line of Actual Control. Preparations started to deal with the situation in India too. On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi called a high-level meeting. It was attended by Defense Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS Bipin Rawat and the three army chiefs. In this meeting, a team was prepared to end the tension between India and China. The Doklam team of Prime Minister Narendra Modi will lead it.
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC के आसपास चीन और भारतीय सेना के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत में भी हालात से निपटने की तैयारियां शुरू हो गईं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए. इस मीटिंग में भारत-चीन के बीच बने तनाव को खत्म करने के लिए टीम तैयार की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डोकलाम टीम इसका नेतृत्व करेगी.
#IndiaChinaDispute #PMModi #oneindiahindi