Chinese tensions are now softening in Ladakh amid tensions along the Indo-China border. After preparing the strategy towards India, now China's attitude has softened. China's ambassador to India Sun Vidang has said that the two countries can resolve mutual differences through dialogue. He even said that Chinese dragon and Indian elephant can dance together.
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच चीन के सुर अब नरम होते दिखाई पड़ रहे हैं. भारत की ओर रणनीति तैयार करने के बाद अब चीन के रुख में नरमी आई है. भारत में चीन के राजदूत सुन विडांग ने कहा है कि दोनों देश आपसी मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं. उन्होंने तो यहां तक कहा कि चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी एक साथ नाच सकते हैं.
#LadakhLACTension #IndiaChinaDispute #oneindiahindi