Tension continues between India and China in Ladakh. But now he is showing his dual character by becoming the peacemaker of China. Amid the controversy, a spokesman for China's Foreign Ministry has officially said that the situation on the Indian border is overall stable and under control. However, in the midst of this dispute, America has also come with India. US President Donald Trump has said that he has told both India and China that he is ready to mediate to resolve the dispute.
भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव जारी है. लेकिन अब चीन के शांतिदूत बनकर अपना दोहरा चरित्र दिखा रहा है. विवाद के बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि भारतीय सीमा पर हालात कुल मिलाकर स्थिर और नियंत्रण में है. हालांकि इस विवाद के बीच अमेरिका भी भारत के साथ आ गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने भारत और चीन दोनों से कहा है कि वो इस विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं
#DonaldTrump #IndiaChinaDispute #oneindiahindi