छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 से पहली मौत दर्ज की गई. हालांकि कई तनाव भरे दिनों के बाद सिर्फ तीन नए मामले सामने आने से राज्य ने राहत भी महसूस किया.महामारी से यहां मौत का शिकार हुआ पहला व्यक्ति पश्चिम बंगाल का एक पुरुष था, जो मुंबई से बस से अपने घर जा रहा था और 25 मई को औद्योगिक शहर भिलाई के चारोदा में उसकी मौत हो गई.
#Chhatishgarh #covid19 #lockdown