पुलिस का मानवीय रुप, साइकिल से घायल बच्चे के पपेेर पर हाथों से लगाया मरहम

Bulletin 2020-05-28

Views 71

इंदौर पुलिस का मानवीय चेहरासामने आया जहां साइकिल से मुंबई से आ रहे प्रवासी मजदूर के बच्चे का पैर साइकल में आने से चोटिल हो गया था, जिसे उप निरीक्षक ने फ़र्स्ट एड देकर उपचार करवाया। इंंदौर में लगातार पुलिस के द्वारा कोरोना से निपटने के लिए चुनौतियों का सामना किया जा रहा है। पुलिस भरी गर्मी में भी लगातार अपना कर्तव्य निभा रही है। इसी क्रम में इंदौर पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों के लिए भोजन पानी आदि की व्यवस्थाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है।22 मईको आगरा मुंबई बायपास रोड मांगलिया टोल टैक्स इंदौर समय रात्रि के करीब 8:00 बजे करीब इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर एवं समाजसेवी मनोज जुनेजा व संतराम यादव द्वारा एएसपी (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे पुलिस किचन के तहत बाईपास रोड टोल टैक्स पर प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित कर रहे थे, इसी दौरान एक मजदूर मुंबई तरफ से अपनी साइकिल पर देवास की ओर अपने गांव जा रहा था पीछे उसने अपनी 8 साल के बच्चे को बिठा रखा था कि अचानक बच्चे का बायां पैर साईकिल के पिछले पहिए में आ गया जिस कारण बच्चे की ऐड़ी छिल गई थी। बच्चे की चीख आसपास सभी को सुनाई दी तभी इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर ने बिना देरी किए अपने पास से फर्स्ट एड बॉक्स निकालकर इस बच्ची के पैर की मरहम पट्टी करवाई व पट्टी के लिए अपना स्वयं का रुमाल बच्ची के पैर पर बांधा जिससे बच्ची को आराम हुआ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS