48 कुत्ते पालना मानवीय कार्य लेकिन शोर से पड़ोसी से परेशान: डीआईजी इंदौर

Bulletin 2020-07-26

Views 241

(वीडियो मिर्ची अंतरा के इंस्टाग्राम अकॉउंट से लिया गया है) कल रात से ही सोशल मीडिया पर तिलक नगर में रहने वाली एक महिला जिसका नाम साक्षी शर्मा बताया जा रहा है, का एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला ने अपने घर में 48 कुत्ते पाल रखे है। उसने वीडियो में आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्व उसे परेशान कर रहे है और पुलिस भी कार्यवाही नहीं कर रही। मामला कल से ही काफी गरम है और इससे जुड़े कई पहलु सामने आ रहे है। इसी क्रम में आज रेडियो मिर्ची की मिर्ची अंतरा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने डीआईजी इंदौर से इस पर चर्चा की। डीआईजी ने बताया कि कुत्ते पालना मानवीय कार्य है पर उससे पड़ोसी काफी समय से परेशान है, यह भी इस समस्या का एक पहलु है। उन्होंने बताया की अगर कोई व्यक्ति 2 से अधिक कुत्ते पालता है तो कानूनन यह नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आता है और उसी अनुरूप कार्यवाही भी की गई है। महिला का किसी पड़ोसी से विवाद था जिस पर पुलिस ने FIR कर कार्यवाही की है। उन्होंने कहा की महिला के घर बाहर खड़े होकर परेशान करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही कर FIR की कॉपी महिला को दी गई है तथा हम प्रयास कर रहे है कि वहां cctv कैमरे भी लगवाए जाए। मामले के हर पहलु को समझकर निराकरण के प्रयास जारी है इसलिए यह कहना गलत है कि पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS