कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबर तेज हो चुकी है, लिहाजा सभी विधायक तैयारी में लगे हैं, इसी बीच इंदौर में बीजेपी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान विधायक महेंद्र हार्डिया ने उम्रदराज होने पर भी फिट रहने का अंदाज दिखाया है जो दूसरों से उन्हें अलग बना रहा है। दरअसल, वो खुद तो इस बात को नकार रहे हैं कि उन्हें कोई पद की लालसा है, लेकिन वो ये भी बता रहे हैं कि वो हमेशा को तरह फिट है। कोरोना काल मे विधायक महेंद्र हार्डिया ने न सिर्फ खुद व्यायाम किया बल्कि रोज की तरह राशन बांटने के दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो को बाबा रामदेव के प्राणायाम सहित अन्य योग विधाओं को करने की सलाह भी दे डाली ताकि लोगो की इम्युनिटी मजबूत रहे। फाइट अगेंस्ट कोरोना का आगाज विधायक महेंद्र हार्डिया ने अपने ही अंदाज में किया। उन्होंने एक मैदान में जमकर डिप्स लगाई और खूब रस्सी कूदी। यहीं नहीं, व्यायाम करने के उनके अलग अलग अंदाज को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया जा रहा है ताकि क्षेत्र की जनता न सिर्फ व्यायाम करें बल्कि बाबा रामदेव के योग से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाये। विधायक महेंद्र हार्डिया ने कसरत का वीडियो खुद वायरल किया जिसके बाद उनके वीडियो को जमकर पसंद भी किया जा रहा है।