जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के क़स्बे में शाही मस्जिद के सामने बुधवार को कुछ साम्प्रदायिक सोच वाले युवक और उसके परिवार वालों ने एक महिला को सड़क पर पीटा और उसके कपडे फाड़ डाले। इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही। महिला ने कोतवाली जाकर शिकायत की तो मामला दर्ज कर लिया गया। पिटाई का वीडियो अब वायरल हो रहा है। कस्बा निवासी अकबरी का आरोप है कि वो राशन लेने गई थीं इस बीच देर होने पर उसके दो पुत्र उसको ढूंढते हुए तहसील की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में उक्त अपराधियों ने उन दोनों को बिना किसी कारण मारना पीटना शुरू कर दिया और घर में ले जा कर कमरे में कैद कर दिया और यही नहीं उन को निर्वस्त्र कर यह जानकारी लेना चाहा कि वह किस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जब किसी तरीके से वह लोग वहां से अपने आप को छुड़ा करके अपने परिजनों के बीच पहुंचे तो उक्त महिला उन लोगों से पूछने पहुंची की क्यों उसके पुत्रों को मारा पीटा गया तो अपराधी किस्म के लोग उसके ऊपर भी टूट पड़े। इसी बीच पास के ही कुछ युवकों ने उसी बात को लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच सड़क पर पीटते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए गये। उसे अपमानित किया गया। इस दौरान पहुंची उक्त अपराधी युवकों के परिवार की महिलाओं ने भी उनकी पिटाई की। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ थी लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की। मारपीट के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर देकर नामजद लोगों पर कार्रवाई की मांग की तो मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वही मारपीट मे घायल महिला की हालत गंभीर है उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है।