देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख से ऊपर हो गई है.हालांकि सरकार द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने और संक्रमित लोगों के इलाज के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं,जिसके परिणाम स्वरूप लोग बड़ी संख्या में स्वस्थ भी हो रहे हैं, मगर इस वायरस का तमाम कोशिशों के बावजूद तेजी से फैलना चिंता का विषय है .इस बीच भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के.विजय राघवन ने उम्मीद जताई है कि इस साल के अंत तक या अगले साल तक कोरोना की वैक्सीन बन जाएगी .ये खबर निश्चित रूप से उत्साह बढ़ाने वाली है,मगर कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. लाखों लोगों की नौकरियों पर संकट आ गया है. जिन लोगों की नौकरियां जा चुकी है, उनके लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे लोगों के लिए अगले साल का इंतजार बहुत भारी पड़ रहा है. एक आम आदमी की इस चिंता को अपने कार्टून के जरिए दर्शाया है कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी ने