शाजापुर जिले के मक्सी में वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी राधेश्याम परमार के पुत्र अर्पित परमार की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था शानदार रूप से की गई। व्यवस्था इतनी माकूल थी शाजापुर जिले में चर्चा का विषय बन गई। कौन, कहां, कैसे भोजन करेगा, किस प्रकार से आएगा, आदि सभी बातों का ध्यान रखा गया। श्री परमार ने भी लोगों के नाम संदेश जारी करते हुए कहा कि सभी लोग नियमों का पालन करें और कोरोना को भारत से भगाएं।