कैराना। लॉक डाउन में प्रशासन द्वारा प्रतिदिन रोस्टर के हिसाब से आवश्यक वस्तु की दुकाने खोलने की अनुमति दी गई है। इसी के तहत कैराना नगर के स्टेट बैंक के बराबर में श्री बाबा बनखंडी महादेव के नाम से एक चाट की दुकान हैं। चाट की दुकान पर स्वादिष्ट समोसे भी बेचे जाते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे चाट की दुकान पर लोग प्रसिद्ध स्वादिष्ट समोसे पाने के लिए बेचैन दिखाई दिए। चाट की दुकान पर दर्जनों युवक झुंड बनाकर नजर आए। जिनमें कुछ युवकों ने मास्क लगा रखा था तो कुछ युवकों ने मास्क भी नहीं लगाया था। वहीं चाट विक्रेता भी बिना मास्क के ही समोसे परोसता नजर आया। प्रशासन द्वारा बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। लेकिन चाट की दुकान पर बनने वाले समोसे के स्वाद के सामने लोग कोरोना का डर तक भूल गए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। मामले में एसडीएम देवेंद्र सिंह का कहना है कि अगर इस तरह की वीडियो हैं तो उक्त दुकानदार के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा मास्क न लगाने पर उसके विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।