शाहजहांपुर, कलान से करीब 12 किमी दूर पटना देवकली गांव है। यहां बने प्राचीन मंदिर से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी है। हर बर्ष सावन में यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं। सोमवार को भी हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे। लेकिन कोरोना काल को भूल बैठे। और सोशन डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।