लॉक डाउन 4.0 खत्म होने को आ गया लेकिन इंदौर, भोपाल और उज्जैन में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। तीनों जिलों में एक चौंकाने वाला ग्राफ बन गया है। जिसमें कोई कमी नहीं आ रही। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को बदल कर देख लिया, कोई फायदा नहीं हुआ। मंत्रियों को प्रभार दिया फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ। अब तीनों जिलों में कलेक्टर के सिर पर एक और सीनियर आईएएस अपॉइंट कर दिया गया है। आप सरलता से समझने के लिए उन्हें 'हेड ऑफ द डिस्ट्रिक्ट' कह सकते हैं।