फतेहपुर: नाली बहने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर किया जानलेवा हमला

Bulletin 2020-07-09

Views 26

जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली के अंतर्गत पाई गाँव में दो पक्षों के बीच में नाली  के द्वारा पानी बहने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी -डंडे और धार दार हथियार से किया जानलेवा हमला। मामला खागा  कोतवाली के अंतर्गत पाइ गाँव का  है। जहाँ पर मोहम्मद इशहाक खान पुत्र अब्दुल लतीफ खान का पुस्तैनी मकान है घर के खराब जल की निकासी और बारिश के पानी के लिए एक नाली बनी हुई है जो कि करीब 50 वर्षों से  है।अभी हाल में बरसात होने की वजह से इस घर का पानी नाली के रास्ते से बाहर बह रहा था तभी पास में रहने वाले अबरार पुत्र युसूफ खान उर्फ दमनी के घर की औरतो ने  मोहम्मद इसहाक खान की घर की औरतों में कहासुनी हुई, जिसमें इसहाक खान की पत्नी ने कहा कि जब हमारा पानी इस नाली से पचास वर्षों से बह रहा है तो हम नाली क्यों बंद करे। वहीं 6 जुलाई 2020 को शाम 8 बजे के समय अबरार पुत्र यूसुफ खान जब अपने घर आया तो उसकी पत्नी ने नाली के हुए झगड़े को लेकर अपने पति से सारी बात बताई इसी बात  को लेकर अबरार पुत्र यूसुफ उर्फ दम्मी, रूवाब खान पुत्र यूसुफ खान,असरार खान पुत्र यूसुफ खान, युसूफ खान पुत्र अब्दुल सलाम, माजदा बानो पत्नी अबरार खान, गौसिया बानो  पुत्री यूसुफ खान, नाजमीन बानो  पुत्री अफजल खान ने इसहाक खान के परिवार के ऊपर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया  ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS