अयोध्या जिले में थाना तारुन के साहसी पुर निवासी मदन गोपाल ने अपने बड़े पुत्र अजय कुमार पर तारुन पुलिस की मिलीभगत से उत्पीड़न करने का लगाया आरोप। मदन गोपाल का आरोप थाना तारुन पुलिस अजय कुमार से मिलकर बिना किसी आदेश के प्रार्थी की सारी जमीनों पर कब्जा करवा दे रही है। अजय कुमार शिकायत कर्ता द्वारा पैरवी किए जाने से नाराज़ अपने साथियों से पिटाई भी करवाई है। थाने की पुलिस शिकायत पर कार्यवाही नही कर रही है। अजय कुमार शिकायत कर्ता के जान का दुश्मन बनता जा रहा है।